
Happy birthday wishes for sister in hindi
आज आप इस पोस्ट को पढ़ रहे है तो इसका मतलब आज आपकी बहन का जन्मदिन है। सबसे पहले हमारी तरफ से आपकी बहन को जन्मदिन की बधाई। अगर आप अपनी बड़ी या छोटी बहन को उसके जन्मदिन की बधाई कैसे दे तो हम आपको आज यह बताएँगे की कैसे आप अपनी बहन को विश कर सकते है। आपका यह काम आसान करने के लिए हम लाये है Happy birthday wishes for sister in hindi इसकी मदत से आप अपनी बहन को जन्मदिन की बधाइयाँ दे सकते है।
बहन और भाई का प्यार दुनिया में सबसे अनोखा रिश्ता मन जाता है। इसमें लड़ाइयां झगडे तो होते ही रहते है ,और सच पूछो तो वह रिश्ता ही क्या जिसमे तकरार न हो तभी तो प्यार बढ़ता है। और इस रिश्ते को अहम मन जाता है। तो आप हमारे इस पोस्ट Happy birthday wishes for sister in hindi की मदत से अपनी बहन को ढ़ेर सारी बधाइयाँ दे सकते है। और उसके लिए एक शानदार सरप्राइज दे सकते है।
Happy birthday wishes for sister
खूबसूरत रिश्ता तेरा मेरा है ,
जिस पे सिर्फऔर सिर्फ खुशियों का पहरा है ,
कभी भी इन रिश्तों को नज़र न लगे ,
क्योंकी दुनिया की सबसे प्यारी सिर्फ मेरी बहना है।
Happy Birthday My Cute Sister
क्या खूब हम दोनों भाई और बहन की जोड़ी है,
मै बुद्धिमान और तू नीम की निगोड़ी है !
मैं अक्सर किसी न किसी का जन्मदिन भूल ही जाता हूँ,
पर मुझे तुम्हारा जन्मदिन याद रहा,
तुम्हें इस बात के लिए मुझे बहुत बड़ा थैंक यू कहना चाहिये !
जितना जल्दी हो सके तुम्हे बर्थडे विश कर देता हूँ,
वरना मै भूल ना जाऊ क्योकि
करोड़ों की भीड़ में लोग मुझसे मिलने के लिए
रोज मेरे लिए बहार खड़े होते है !
Happy birthday my sister
कितना प्यारा❤️ जग से न्यारा रिश्ता रब ने बनाया है,
मेरे सर पर साया बनकर सदा तूने प्यार बरसाया है,
दिल❤️ चाहे आपको दुनिया भर की दुआएं और खुशियाएँ देना,
रब करे सदा हंसती रहो और मुस्कुराती रहो मेरी प्यारी बहना
हैप्पी बर्थडे प्यारी दी
रब से बस इतनी दुआ है ,
तेर लिए बहन
की तेरी यह प्यारी सी मुस्कान कभी ख़तम न हो ,
गुलाब की तरह खुशियां खिले जीवन मैं ,
आपके खुशबू की तरह हँसी बनी रहे गालों पे आपके,
मुस्कुराते रहो आप यूँ ही ,
और में बना रहू दिल में आपके ,
जन्मदिन की बधाई प्यारी बहना।
नन्ही गुड़िया तुझ से घर में रौनक बस्ती है ,
खुशियां छा जाती है जब तू हँसती है ,
कभी न रूठे तुझसे ये मुस्कराहट ये हँसी ,
तेरे मुस्कुराने से हमारे दिल की धड़कने चलती है।
Happy birthday my sister
बहन भाई का रिश्ता सबसे ख़ास होता है ,
चाहे दूर भी हो तो पास होने का एहसास भी होता है ,
अक्सर दूरियों से रिश्तों में प्यार ख़तम हो जाता है ,
मगर बहन भाई का रिश्ता हमेशा दिल के करीब होता है।
Happy birthday my sister
सब से अलग हैं बहन मेरी❤️
सब से प्यारी है✨ बहन मेरी
कौन कहता हैं की जहाँ में खुशियाँ ही सबकुछ होती हैं इस जहाँ में,
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं मेरी प्यारी बहना
हेप्पी बर्थ डे बहना
ये लम्हा कुछ खास सा है
बहन के हाथों में भाई का हाथ सा है
ओ बहना तेरे लिये मेरे पास सब कुछ खास सा❤️ है
तेरे सुकुन की खातिर मेरी बहना
तेरा भाई हमेंशा तेरे साथ है
Happy Birthday Bahena…
रौनक जहान में तुमसे ही लगती है,
थोड़ा सा गुस्सा❤️ है और थोड़ी सी सख्ती है,
बड़ी बहन का होना जीवन❤️ में जैसे,
फूलों के शहर में अपनी छोटी सी बस्ती है।
Happy Birthday Bahena
खुशियों✨ का एक जहां लेकर आएँगे,
पतझड़ के मौसम में भी सावन जैसी बहार लेकर आएँगे,
जब भी पुकार लोगी आप दिल❤️ से,
जिदगी से भी साँसे उधार लेकर आएंगे
हैप्पी बर्थडे मेरी बहना
खुशी की मेहफिल सदा सजती रहे
खूबसुर?त आपका हर पल रहे
आप इतना खुश रहे ज़िन्दगी❤️ में कि
?खुशी भी आपकी दीवानी हो जाये
हैप्पी बर्थडे मेरी बहना
हो पूरी दिल❤️ की हर मनोकामना तुम्हारी,
और मिले खुशियों✨ का संसार तुम्हे,
अगर आज तुम आसमान के तारे भी माँगोगी ,
तो ऊपर वाला दे दे सारा आसमान तुझे!
Happy Birthday My Cute Sister
Conclusion
दोस्तों उम्मीद करता हूँ की हमारा यह पोस्ट आपके काफी काम आया होगा जिसमे हमने बहन और भाई के प्यार पर एक आर्टिकल लिखा है। हम आशा करते है की आपको हमारा पोस्ट Happy birthday wishes for sister in hindi अच्छा लगा होगा और आपको हमारी तरफ से आपकी बहन के जन्मदिन पर ढेर सारी बधाइयाँ।